दिल्ली से लौटे कमलनाथ कांग्रेस नेताओं की ली बैठक, कह दी यह बड़ी बात

Monday, Dec 11, 2023-11:13 AM (IST)

भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ दिल्ली से लौटकर आए हैं। इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के सभी दिग्गज नेताओं की बैठक ली और लोकसभा चुनाव की तैयारी करने के लिए उन्होंने नेताओं से कहा है। बता दें कि कमलनाथ के दिल्ली जाते ही उनके इस्तीफा की खबरें सामने आने लगी थी लेकिन कमलनाथ के मीडिया विभाग ने इसका खंडन भी कर दिया था।

 

बताया जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी कमलनाथ के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव लड़ेगी। कमलनाथ इसकी शुरुआत मध्यप्रदेश के दौरे करने के साथ करेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से भी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटने के लिए कह दिया है। अभी कांग्रेस के पास मध्य प्रदेश में लोकसभा की 29 सीटों में से सिर्फ एक सीट है। कमलनाथ 12 दिसंबर से मध्य प्रदेश के दौरे पर निकलेंगे। कमलनाथ ने हारे और जीते दोनों नेताओं के साथ बैठक की और कहा है कि निराश ना हो लोकसभा की तैयारी करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News