कमलनाथ के मंत्री का बड़ा बयान, बोले, ''भारत-पाक के एक होने पर बाटूंगा मिठाई''

Thursday, Feb 28, 2019-10:44 AM (IST)

भोपाल: मध्य प्रदेश के गैस राहत एवं लघु उद्योग मंत्री आरिफ अकील ने भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही तनातनी को लेकर बड़ा बयान दिया है। वह दोनों देशों के बीच जंग के पक्ष में नहीं हैं। उन्होंने कहा कि " मैं इस बात से हमलों को लेकर संतुष्ट नहीं हूं, मुझे संतुष्टि उस समय होगी, जब दोनों मुल्कों का बंटवारा खत्म हो जाएगा और दोनों मुल्क एक देश हो जाएंगे। तब मुझे खुशी होगी और सभी को मिठाई  खिलाऊंग।"


PunjabKesari
 

अस्पताल की व्यवस्थाओं को जल्द सुधारा जाएगा
दरअसल, मंत्री अकील सीहोर ट्रामा सेंटर का शुभारंभ करने पहुंचे थे। जिला चिकित्सालय में डॉक्टरों की भारी कमी पर उन्होंने कहा कि हम इसके लिए प्रयासरत हैं। बहुत जल्दी डॉक्टरों की कमी दूर कर अस्पताल की व्यवस्थाओं को सुधार लिया जाएगा। इससे पहले प्रभारी मंत्री आरिफ अकील ने आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ किया एवं स्वास्थ्य शिविर में उपस्थित मरीजों की समस्याएं सुनी।

 

PunjabKesari

 

गौरतलब है कि मंगलवार को तड़के भारतीय वायु सेना ने पाक में घुसकर वहां के बालाकोट में आतंकियों के ठिकानों पर हमला बोला था। इस हमले में मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि करीब 300 आतंकि ढेर कर दिए गए। जिसे बाद पूरे देश में जश्म का माहौल रहा। देश की जनता ने इस कार्रवाई को शहीदों का बदला और उन्हें सही श्रद्धांजलि बताया था। इसके बाद से ही दोनों मुल्कों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। बुधवार सुबह भी भारत ने पाक के एफ-16 एयरक्राफ्ट को मार गिराया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Related News