Video: मंत्री पद की उम्मीद लगाए बैठे विधायकों को नाराज कर सकते हैं कमलनाथ, दिया बड़ा बयान

12/21/2018 5:04:23 PM

भोपाल: प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने और कमलनाथ के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद मंत्रिमंडल के गठन की चर्चा जोरों पर हैं। मंत्रीपद को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। लेकिन यह बात अभी तक स्पष्ट नहीं हुई है कि किस मंत्री को कौन सा पद मिलेगा। इसी सिलसिले में सीएम कमलनाथ 20 दिसंबर को राजभवन पहुंचे। जहां उन्होंने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से लगभग 20 मिनट तक मुलाकात की।

PunjabKesari

यह माना जा रहा है कि सीएम ने मंत्रिमंडल के गठन और मंत्रियों के शपथ ग्रहण को लेकर चर्चा की राजभवन से बाहर निकलने के बाद सीएम कमलनाथ ने पत्रकारों से चर्चा की। सीएम ने कहा कि 7 जनवरी से विधानसभा की शुरुआत की जाएगी और 7 को विधायकों की शपथ भी होगी। उन्होंने कहा कि 8 को राज्यपाल का उद्बोधन होगा। मंत्री पद के चुनाव संबंधी उन्होंने कहा कि पहली बार चुनकर आए विधायकों को प्राथमिकता नहीं दी जाएगी। वहीं सपा बसपा की कैबिनेट में होने पर कहा कि यह उनके नेता तय करेंगे पार्टी ने इस संबंध में कोई शर्त नहीं रखी थी। हालांकि पूरी चर्चा के दौरान सीएम ने मंत्रिमंडल के गठन और मंत्रियों को शपथ कब दिलाई जाएगी यह बात नहीं बताई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

ASHISH KUMAR

Recommended News

Related News