कमलनाथ ने शिवराज को लिखा पत्र, भूख से मरे किसान की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सार्वजनिक करने को कहा

Friday, Apr 03, 2020-04:55 PM (IST)

भोपाल(इजहार हसन खान): मध्य प्रदेश में कोरोना के कहर के बीच एक किसान की भूख से तड़प-तड़प कर मौत हो गई। इसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सीएम शिवराज को पत्र लिखकर भूख से मौत के मामले पर जांच की मांग की है। साथ ही उनकी पोस्टमार्टम की रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग ही है। वहीं उन्होने मृतक के परिवार को 10 लाख की आर्थिक सहायता देने के साथ इस मामले की ज्यूडिशियल जांच की मांग भी की है।

PunjabKesari

दरअसल, धामनोद के ग्राम दूधी में 55 वर्षीय सुंदरलाल की लॉकडाउन के चलते भूख से मौत हो गई। इसे लेकर कमलनाथ ने सीएं शिवराज सिंह को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने लिखा कि धामनोद की ग्राम पंचायत में 55 वर्षीय नागरिक की भूख से मृत्यु का उन्हें बेहद दुख है। देश में भोजन के अधिकार का कानून होते हुए भी राज्य में भूख से मृत्यु होना निंदनीय तो है इसके साथ ही यह संकेत है कि जिन व्यवस्थाओं का दावा सरकार कर रही है वह नागरिकों तक नहीं पहुंच पा रहा। पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में लिखा है कि प्रदेश के माथे पर निश्चित ही यह कलंक है। पत्र में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से आग्रह किया है कि दिवंगत सुंदरलाल पिता रतनलाल की मृत्यु के प्रकरण में पोस्टमार्टम रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए। और साथ ही उनके परिजनों को 10 लाख का मुआवजा दें ताकि वह भी भूख के शिकार ना हो जाए। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री नाथ ने कहा कि प्रदेश में विश्वास और सुरक्षा का वातावरण बना रहे इस वजह से कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से यह मांग की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News