kamalnath in chhindwara: कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में कमलनाथ ने की चुनावी सभाए, मांगे जनता से वोट

Monday, Jul 04, 2022-05:12 PM (IST)

छिंदवाड़ा (साहुल सिंह): आज कमलनाथ (kamalnath) अपने गृह जिले छिंदवाड़ा में चुनावी सभाएं कर रहे हैं। आज कमलनाथ ने छिंदवाड़ा (chhindwara) के वार्ड 25 से कांग्रेस प्रत्याशी दीपा साबले (congress candidate chhindwara) के समर्थन में पूर्व सीएम कमलनाथ ने जनसभा की। इस दौरान कमलनाथ ने वार्ड 25 में पहुंचकर दीपा साबले के समर्थन में जनता से आशीर्वाद स्वरूप वोट करने की अपील की। जनसंपर्क के दौरान कमलनाथ के साथ उनके बेटे और छिंदवाड़ा से कांग्रेस सांसद नकुलनाथ (congress mp nakulnath) और महापौर प्रत्याशी विक्रम आहाके मौजूद रहे। 

मदद को बताया पहली प्राथमिकता

कमलनाथ (kamalnath) ने हल्की बारिश के दौरान भी अपने चुनावी अभियान को जारी रखा। इस दौरान दीपा साबले ने कहा कि हर जरूरमंद को मदद करना हमारी मेरी पहली प्रथामिकता होगी। कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी दीपा के पति योगेश साबले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता है और लगातार जिले की राजनीति में सक्रिय है। इसके साथ ही कांग्रेस सांसद नकुलनाथ के करीबी माने जाते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Related News