कमलनाथ सरकार ने किया एक और वचन पूरा, गौशाला प्रोजेक्ट की शुरुआत

Wednesday, Jul 31, 2019-09:51 AM (IST)

भोपाल: सीएम कमलनाथ ने विधानसभा चुनाव के दौरान वचन पत्र में किए एक ओर वादे को पूरा करने की कवायद शुरु कर दी है। प्रदेश में गौशाला बनाए जाने का काम शुरू हो गया है। एमपी के देवास जिले की सोनकच्छ विधानसभा में जिले की प्रथम गौशाला का भूमि पूजन सोमवार को किया गया। प्रदेश के लोक निर्माण और पर्यवारण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने गौशाला के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया।

PunjabKesari

बता दें कि मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने अगले चार महीने के भीतर 1000 गौशालाएं खोलने का लक्ष्य रखा है। इसमें एक लाख निराश्रित गौवंश की देख-रेख होगी। इस लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए सीएम कमलनाथ ने प्रदेश में गौशाला के लिए नीति तैयार कर ली है। पशुपालन विभाग द्वारा तैयार इस नीति के तहत कम से कम तीन हजार गायों के लिए 50 एकड़ जमीन सरकार गौशाला बनाने के लिए देगी। सरकार गोशाला के लिए ये जमीन 30 साल के लीज पर देगी।

PunjabKesari

इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने तीन मॉडल पर गौशाला खोलने की नीति बनाई है। इनमें मनरेगा मॉडल, मंदिर मॉडल और मनी मॉडल शामिल हैं। मनी मॉडल के तहत गौशाला खोलने के लिए मुफ्त में जमीन उपलब्ध कराने का सरकार ने प्रावधान रखा है। निवेशक गौशाला बनाएंगे और गाय की रख रखाव का खर्च उठाएंगे। गायों के गोबर से गैस का उत्पादन कर कॉमर्शियल उपयोग कर सकेंगे। गौशाला में 75 फीसदी लावारिस व और 25 फीसदी दुधारू गाय को रखने का प्रावधान है।

PunjabKesari

ग्रामीण विकास विभाग गौशाला प्रोजेक्ट का नोडल विभाग होगा। ग्राम पंचायत, स्वसहायता समूह, राज्य गौसंवर्धन बोर्ड से संबद्ध संस्थाएं एवं जिला समिति द्वारा चयनित संस्थाएं प्रोजेक्ट गौशाला प्रोजेक्ट बनाने के लिए मदद करेगी। कमलनाथ ने निजी संस्थाओं से भी इस परियोजना में भाग लेने का आग्रह किया है।

PunjabKesari

बता दें कि मध्य प्रदेश में 614 गौशालाएं हैं जो निजी क्षेत्र में संचालित हैं। कमलनाथ सरकार द्वारा निर्माण किए जा रहे गौशाला में शेड, ट्यूबवेल, चारागाह विकास, बायोगैस प्लांट आदि व्यवस्थाएं होंगी। फंड की व्यवस्था पंचायत, मनरेगा, एमपी-एमएलए फंड तथा अन्य कार्यक्रमों के समन्वय से होगी


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News