मजदूरों ने लगाया आरोप - कांग्रेस नेता ने की महिला कर्मचारियों के साथ छेड़छाड़ की कोशिश

Wednesday, Jan 14, 2026-02:58 PM (IST)

कवर्धा। पांडातराई क्षेत्र के भगतपुर स्थित एक गुड़ फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों ने कांग्रेस नेता तुकाराम चंद्रवंशी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। इस संबंध में मजदूर बीती रात करीब 11 बजे कवर्धा थाना पहुंचे और लिखित आवेदन देकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी पुलिस को दी।

आपसी विवाद के चलते फैक्ट्री पहुंचने का आरोप

मजदूरों द्वारा दिए गए आवेदन के अनुसार, कांग्रेस नेता तुकाराम चंद्रवंशी अपने किसी आपसी मतभेद के चलते भगतपुर स्थित गुड़ फैक्ट्री के मालिक से मिलने पहुंचे थे। आरोप है कि फैक्ट्री पहुंचते ही उन्होंने वहां काम कर रहे मजदूरों के साथ गाली-गलौज और अभद्र व्यवहार किया।

महिला मजदूरों से छेड़छाड़ का आरोप

मजदूरों का कहना है कि उस समय वे रोज की तरह फैक्ट्री में काम कर रहे थे। तभी तुकाराम चंद्रवंशी चारपहिया वाहन से उतरे, अत्यधिक गुस्से में फैक्ट्री की लाइट बंद कर दी और वहां मौजूद महिला मजदूरों के साथ गाली-गलौज करते हुए उनके हाथ पकड़ने की कोशिश की।

इतना ही नहीं, मजदूरों ने यह भी आरोप लगाया कि एक युवा मजदूर को जातिसूचक शब्द कहकर अपमानित किया गया और उसके साथ मारपीट की कोशिश भी की गई।

PunjabKesariडर और अपमान से आहत मजदूर पहुंचे थाने

घटना से डरे-सहमे और खुद को अपमानित महसूस कर रहे मजदूरों ने सामूहिक रूप से कवर्धा थाना पहुंचकर लिखित आवेदन दिया और कांग्रेस नेता तुकाराम चंद्रवंशी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

पुलिस ने दिया जांच का भरोसा

इस मामले में आवेदनकर्ता महेश कुर्रे को कवर्धा पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी और जांच के आधार पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।। फिलहाल पुलिस ने आवेदन को संज्ञान में लेकर प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है।

दूसरे राज्य से आकर कर रहे थे काम

बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में काम करने वाली महिला मजदूर मध्य प्रदेश की रहने वाली हैं, जो रोज़गार के लिए कवर्धा जिले के भगतपुर गांव में स्थित गुड़ फैक्ट्री में काम कर रही थीं।

राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज

कांग्रेस नेता पर लगे इन गंभीर आरोपों के बाद राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में भी चर्चा तेज हो गई है। अब सबकी नजर इस बात पर टिकी है कि पुलिस जांच में क्या तथ्य सामने आते हैं और आगे क्या कानूनी कार्रवाई होती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News