खरगोन: गौ माता कर रही गणेश जी की आरती, अनोखा नजारा देख हैरान हो रहे लोग
Friday, Sep 22, 2023-01:00 PM (IST)

खरगोन (अशोक गुप्ता): खरगोन शहर में गणेश उत्सव के दौरान गांधीनगर गौशाला में गौ भक्तों ने भगवान गणेश की मूर्ति शास्त्र और विधान के हिसाब से गोबर और गौमूत्र से बनकर स्थापित की है। खास बात यह है की गौ सेवक मनोज कर्मा और उनके साथियों ने मात्र सात दिन में बिना किसी खर्च में तैयार की है। करीब 5 फीट ऊंची 51 किलो वजन की अद्भुत स्थापित भगवान गणेश की मूर्ति को देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी रहती है।
पर्यावरण के संरक्षण और जागरूकता को लेकर गांधी नगर गौशाला समिति की अनुकरणीय पहल में खास बात यह है कि भगवान गणेश की आरती के दौरान गौमाता भी आरती में शामिल होती है। गणेश उत्सव के दौरान श्रद्धालुओं में जमकर आस्था श्रद्धा देखी जा रही है। भक्त भगवान गणेश के साथ ही गौमाता का आशीर्वाद भी ले रहे हैं।