खरगोन पुलिस ने पंजाब से आए दो आरोपियों को अवैध हथियार के साथ पकड़ा, पूछताछ में हुए कई खुलासे

Wednesday, Feb 26, 2025-07:23 PM (IST)

खरगोन। बड़वाह अनुभाग के अंतर्गत बेड़ियां पुलिस थाने पर अवैध हथियार की खरीद - फरोख्त को लेकर पंजाब से आए दो आरोपियों को गिरफ्तार करने की एक बड़ी कार्रवाई की गई है। इस मामले को लेकर बुधवार को बड़वाह पुलिस थाने पर एसपी धर्मराज मीणा ने एक प्रेस कांफ्रेस कर मीडिया कर्मियों को जानकारी दी। मामले को लेकर एसपी मीणा ने बताया कि 25 फरवरी को बेड़ियां पुलिस थाना प्रभारी धर्मेंद्र यादव को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि पंजाब प्रांत के रहने वाले दो व्यक्तियों ने खरगोन जिले के ग्राम सिंगनोर से हथियार की खरीद फरोख्त की है। एवं ये दो व्यक्ति हथियार लेकर ग्राम अम्बा की तरफ गए हैं। इस सूचना पर थाना प्रभारी धर्मेंद्र यादव ने तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम का गठन कर टीम को तत्काल मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर भेजा।

PunjabKesariपुलिस को ग्राम अम्बा में श्मशान घाट पर हैंडपंप के पास दो संदेही व्यक्ति बेग हाथ में लिए खड़े दिखाई दिए। जो कि पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे। किंतु पुलिस ने उन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया। दोनों आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम सुनील एवं संदीप बताया, एवं दोनों आरोपियों ने अपना निवास बलेल के हासल थाना अमीर खास तह जलालाबाद फाजिल्का पंजाब बताया। 

PunjabKesariपुलिस को सुनील के बैग से चार देशी पिस्टल एवं संदीप के बैग से तीन देशी पिस्टल बिना दस्तावेज व लायसेंस के मिले हैं। जिन्हें विधिवत रूप से जप्त करने की कार्यवाही की गई है। कुल सात अवैध देशी पिस्टल जिनकी कीमत पुलिस ने लगभग 1 लाख 75 हजार रुपए बताई गई है। पुलिस दोनों आरोपियों को न्यायलय में पेश करने की कार्रवाई में जुट गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News