ट्रेन में यात्रियों को परेशान कर रहे थे किन्नर, RPF ने पहुंचाया हवालात
Monday, Apr 05, 2021-12:58 PM (IST)

ग्वालियर: दक्षिण एक्सप्रेस में सफर कर रहे मुसाफिरों को परेशान कर रहे 4 किन्नरों को RPF ने हवालात पहुंचाया है । यात्रियों की शिकायत पर आरपीएफ ने रेलवे एक्ट के तहत विभिन्न धाराओं के तहत इनको गिरफ्तार किया है।
आरपीएफ चौकी प्रभारी उप-निरीक्षक नंदलाल मीणा ने बताया कि सुरक्षा नियंत्रण कक्ष झांसी से सूचना मिली थी कि ग्वालियर से झांसी जा रही दक्षिण एक्सप्रेस में सफर कर रहे यात्रियों से ट्रेन में सवार कुछ किन्नर नेग के नाम पर परेशान कर रहे हैं । रुपए नहीं देने पर अभद्रता कर रहे हैं। कंट्रोल से सूचना मिलते ही आरपीएफ डबरा के जवानों ने दक्षिण एक्सप्रेस के आरक्षण कोच में यात्रियों से अभद्रता करते चार किन्नरों को दबोच लिया।
पकड़े गए किन्नरों को आरपीएफ ने रेलवे एक्ट के तहत गिरफ्तार कर हवालात पहुंचा दिया।आपको बता दें कि ग्वालियर से आगरा के बीच में किन्नर ट्रेनों में यात्रियों को परेशान करते हैं। साथ में वसूली करते हैं। लोग मजबूरी में किन्नरों की मांग को पूरा कर देते हैं। किन्नर ट्रेनों में उत्पात करते रहते हैं। लोग किन्नरों की अभद्रता से भी परेशान रहते हैं।