इंदौर के विजयनगर क्षेत्र में दो युवकों पर चाकू से हमला, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात...

Thursday, Mar 28, 2024-04:10 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरनी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में विजयनगर थाना क्षेत्र में 2 युवकों पर चाकू से हमला कर घायल करने का मामला सामने आया है। हमले का सीसीटीवी वीडियो वायरल हुआ है। इस पूरे मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। मामला विजय नगर थाना क्षेत्र के बड़ी भामौरी का है। यहां पर शुभम और एक अन्य युवक पर जानलेवा हमला हुआ है।

PunjabKesari

 घटना का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद मामले की जानकारी पुलिस को मिली। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि दोनों युवकों के साथ सड़क पर मारपीट की जा रही है और चाकू मार कर घायल कर दिया। मामले में पुलिस ने शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया है। इस मामले में पुलिस अब घायल बयान के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News