मंत्री पद न मिलने से केपी सिंह नाराज, समर्थक धरने पर बैठे
Tuesday, Dec 25, 2018-04:18 PM (IST)

ग्वालियर: कमलनाथ मंत्रिमंडल का गठन किया जा चुका है। इसमें पिछोर विधानसभा से विधायक केपी सिंह कक्काजू का नाम नहीं है जिससे नाराज उनके समर्थक भोपाल में धरने पर बैठ गए। जबकि केपी सिंह अज्ञातवास पर चले गए।
कमलनाथ के मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण से पहले ही 28 मंत्रियों की सूची मीडिया के पास पहुंची थी। जिनमें पिछोर से विधायक केपी सिंह का नाम नहीं होने पर उनके समर्थकों ने हंगामा किया। वे ग्वालियर चम्बल संभाग के दूसरे वरिष्ठ विधायक हैं। उनका नंबर 7 बार के विधायक डॉ गोविन्द सिंह के बाद आता है। बता दें कि, कमलनाथ के 28 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ले ली है। जिनमें ग्वालियर जिले से प्रद्युम्न सिंह तोमर ,इमरती देवी और लाखन सिंह को शामिल किया गया है।