श्रम मंत्री सिसोदिया का बड़ा बयान- शिवराज में बने 70 लाख श्रमिक कार्ड फर्जी

10/20/2019 5:19:50 PM

गुना: कमलनाथ सरकार इन दिनों पूर्व की शिवराज सरकार के कार्यकाल में हुए घोटालों को उजागर करने में लगी हुई है। इसी बीच श्रम मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने दावा किया है कि बीजेपी कार्यकाल के 35  प्रतिशत मतलब 70 लाख श्रमिक कार्ड फर्जी पाए गए हैं। जिसके चलते उन्होंने दोबारा सर्वे करवाने की बात कही है।

PunjabKesari, Madhya Pradesh News, Guna News, Congress, BJP, fake labor card, Labor Minister Mahendra Sisodia

दरअसल कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया और इमरती देवी जिला योजना समिति के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। इस बीच बैठक के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए मंत्री सिसौदिया ने कहा कि बीजेपी शासन काल में श्रमिक कार्ड में बड़ा घोटाला हुआ है। दो करोड़ 20 लाख श्रमिक कार्डों के वेरिफिकेशन में 70 लाख अपात्रों के कार्ड बनाए गये हैं। 35 प्रतिशत अपात्र लोगों को कार्ड बनाकर उपकृत किया गया हैं। इस दौरान सिसोदिया ने कहा कि 50 लाख लोगों का सर्वे होना बाकी है जिसकी जांच अभी चल रही है। मंत्री ने कहा कि संबल योजना का नाम बदलकर मुख्यमंत्री सवेरा के नाम से इसे दोबारा लागू करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News