लठमार वीडियो को लेकर मुश्किलों से घिरी लेडी इंस्पेक्टर, छात्रा ने की कार्रवाई की मांग

3/26/2024 5:28:02 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से लेडी सब इंस्पेक्टर का लठमार होली का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लेकर एक छात्रा ने मुख्यमंत्री चुनाव आयोग को ट्वीट किया है। जिसमें वो सब इंस्पेक्टर पर कार्रवाई की मांग कर रही है।

PunjabKesari

मामला लसूड़िया थाना क्षेत्र का है। यहां पदस्थ लेडी सब इंस्पेक्टर को अनाउंसमेंट कर लोगों को समझाइश देना भारी पड़ गया है। कल पूरे देश में होली धूमधाम से मनाई जा रही थी, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे है। वहीं इंदौर से लेडी सब इंस्पेक्टर का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में गाड़ी में बेटी लेडी सब इंस्पेक्टर अलाउंस करती नजर आ रही ही को जनता से निवेदन ही की आचार सहित का ध्यान रखे और अपने अपने घर चले जाए होली खेलने का समय 4 बजे तक का निर्धारित किया था अपने घर रहे वर्ना पुलिस द्वारा लठमार होली का आयोजन किया जाएगा।

PunjabKesari

वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर कानून की छात्रा ने निर्वाचन आयोग और सरकार को ट्वीट कर कार्रवाई की मांग की है। वही इंदौर पुलिस का कहना है कि वीडियो को वरिष्ठ अधिकारियों ने संज्ञान में लिया है और इसकी जांच की जा रही है। इस मामले डीसीपी के द्वारा एक शोकाज नोटिस भी जारी किया है और आए हुए तथ्यों के आधार पर पुलिस कार्रवाई करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News