Bhopal में वकील नहीं पहनेंगे coat, जानिए क्या है पूरा मामला

Tuesday, Apr 12, 2022-05:06 PM (IST)

(प्रतुल पाराशर): मध्य प्रदेश समेत राजधानी भोपाल में अप्रैल महीने में ही भीषण गर्मी पड़ने लगी है। ऐसे में क्या खास, क्या आम और क्या वकील सभी को गर्मी को सताने लगी है। 40 से 45 डिग्री के तापमान में काम करने गर्मी के दिनों में मुश्किल हो जाता है। ऐसे में बात करें तो जिला अदालत में वकीलों को गर्मी के कारण काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है। जिला अदालत (district court) में एक तो आने जाने वालों की इतनी सारी भीड़, इसके साथ में काला कोट पहनकर वकील अपना दिनचर्या का काम निपटाते हैं। वहीं गर्मी के मौसम को लेकर हाईकोर्ट के भी कुछ नियम जिला अदालत में लागू होते हैं। अधिक गर्मी होने के कारण हाईकोर्ट का रूल्स (highcourt rules) है कि वकील अपनी इच्छा अनुसार कोट उतारकर भी काम कर सकते हैं।

 

एक महीने तक वकील नहीं पहनेंगे कोर्ट 

इसी बात को लेकर एडवोकेट जफर राजा का बयान सामने आया है अगर गर्मी ज्यादा होती है तो हाईकोर्ट के भी कुछ प्रोविजन है। इसके तहत अप्रैल से लेकर जुलाई तक वकीलों को काले कोट से एग्जाम्स कर दिया जाता है। जिसमें वकील खुद की इच्छा से कोट उतारकर काम कर सकते हैं। वहीं अगर कोर्ट की व्यवस्थाओं की बात करें तो वकीलों के लिए सारी सुविधाएं मुहैया कराई गई है। ठंडे पानी की मशीन एवं पंखे कूलर भी लगाए गए हैं। लेकिन अधिक गर्मी के चलते भोपाल जिला अदालत (bhopal district court) में वकीलों द्वारा निर्णय लिया गया है कि 15 अप्रैल से 15 जुलाई तक कोई वकील कला कोट नहीं पहनेगा। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Related News