BJP का प्रदेश अध्यक्ष बदलने की सुगबुगाहट के बीच नेता प्रतिपक्ष का बड़ा बयान, कानून व्यवस्था पर भी उठाए सवाल

Thursday, Jan 19, 2023-05:10 PM (IST)

ग्वालियर(अंकुर जैन): भारतीय जनता पार्टी में प्रदेश अध्यक्ष बदले जाने को लेकर जहां सुगबुगाहट शुरू हो चुकी है तो वही भाजपा में अभी मध्य प्रदेश के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के किसी एक नाम पर सहमति नहीं बन पा रही है। ऐसे में डॉक्टर गोविंद सिंह ने चुटकी लेते हुए कहा है कि बीजेपी में अब आपस में ही लड़ाई मची हुई है।

आलम यह है कि भाजपा की सरकार में भाजपा के ही मंत्री और विधायकों की सुनवाई नहीं हो रही है और कई मंत्री विधायक उनके पास पहुंचते हैं और उनसे गुहार लगाते हैं कि उनकी आवाज उठाएं सरकार के ही मंत्री परेशान हैं। कानून व्यवस्था चौपट हो चुकी है जिसका उदाहरण भिंड जिले के गोद में दिनदहाड़े कार से 42 लाख रुपए की लूट है। रेत का वातावरण पूरी तरह बिगड़ चुका है और अब शिवराज सरकार ने एक ही व्यवस्था लागू है कि ला और आर्डर ले जा। इसी कारण से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पद पर घमासान मचा हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News