नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने उठाई एमवाय अस्पताल के डीन और अधीक्षक को हटाए जाने की मांग
Saturday, Sep 06, 2025-01:05 PM (IST)

भोपाल। मध्य प्रदेश के इंदौर के एमवाय अस्पताल में चूहों के काटने से दो मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई… और सरकार जांच के नाम पर सिर्फ एजेंसी पर ठीकरा फोड़ रही है। सच्चाई यह है कि पेस्ट कंट्रोल की निगरानी और अनुबंध का पालन करवाना कॉलेज प्रशासन और सरकार की जिम्मेदारी थी।
लेकिन डीन और अधीक्षक पर कार्रवाई करने की बजाय उन्हें बचाने की कोशिश की जा रही है। क्या भाजपा सरकार अस्पतालों में फैली अव्यवस्था और कुप्रबंधन की जवाबदेही से भागना चाहती है?
मेरी साफ मांग है कि तत्काल प्रभाव से एमवाय अस्पताल के डीन और अधीक्षक को हटाया जाए और उन पर केस दर्ज किया जाए। सरकार असली गुनहगारों को छोड़कर दूसरों पर कार्रवाई कर सिर्फ दिखावा न करे।