धमतरी के गंगरेल बांध के पानी में मिला मृत अवस्था में तेंदुआ, वन विभाग की टीम जांच में जुटी

Wednesday, Feb 19, 2025-10:31 AM (IST)

धमतरी। (पूनम शुक्ला ): छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के रवि शंकर जलाशय गंगरेल बांध के पानी में मृत अवस्था में एक तेंदुआ का शव नजर आया, जब गंगरेल में मौजूद कुछ लोगों के द्वारा देखा गया तो तत्काल पास में ही वोटिंग कंपनी वालों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। तब जाकर ब्लू एडवेंचर स्पोर्ट और वन समिति गंगरेल के सहयोग से जाली बीछाकर तेंदुआ को पानी से बाहर निकाला गया। कुछ देर तेंदुआ की सांस इस दौरान चलती रही, लेकिन पानी से बाहर निकालने के बाद तेंदुआ की मौत हो गई थी। तेंदुआ लगातार गंगरेल क्षेत्र से लगे बरारी क्षेत्र में कई बार देखा गया है और कई जानवरों का शिकार भी तेंदुआ के द्वारा किया गया है।

PunjabKesariवहीं यह आशंका जताई जा रही है कि तेंदुआ किसी जानवर के शिकार में पहुंच गया होगा और वह पानी में छलांग लगाया होगा पानी की गहराई में जाने के बाद वह बाहर निकल नहीं पाया होगा जिसकी वजह से पानी में डूबने की वजह से तेंदुआ की मौत होने की आशंका बताई जा रही है। वहीं तेंदुआ को वन विभाग के द्वारा श्यामतरइ डिपो में  लाकर वेटरनरी डॉक्टर के द्वारा विधिवत पोस्टमार्टम किया गया। इसके बाद तेंदुआ का वन विभाग के द्वारा विधिवत अंतिम संस्कार किया गया, मृतक तेंदुआ लगभग डेढ़ साल का उम्र मादा तेंदुआ का बताया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News