Punjab Kesari MP ads

आकाशीय बिजली का कहर, महिला समेत 3 की मौत

10/1/2022 12:00:45 PM

रायगढ़(पुनीराम रजक): शुक्रवार की शाम रायगढ़ जिले के लैलूंगा विकासखण्ड में आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो महिला और पुरुष हैं। घटना लैलूंगा थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव की है। तीनों लोग बारिश से बचने के लिए एक मंदिर में रूके थे। घटना की खबर लगते ही लैलूंगा पुलिस मौके पर पहुंची है।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक, लैलूंगा विकासखण्ड के रतनपुर गांव में तालाब के पास शिव मंदिर पर शाम करीब 5 बजे आकाशीय बिजली गाज से 3 व्यक्तियों की मौत हो गई। मामले की सूचना मिलने पर प्रशिक्षु डीएसपी सौरभ उइके के निर्देश पर थाना प्रभारी स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। मृतक सुखीराम बंजारा पिता शंकर बंजारा उम्र 34 साल  केशला गांव का निवासी था। कमला सारथी पति रोहित सारथी उम्र 30 वर्ष भी केसला गांव की थी। खुलासो सारथी पति एतवार सारथी उम्र 60 वर्ष निवासी गांधीनगर लैलूंगा की रहनेवाली थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News

Recommended News