आकाशीय बिजली का कहर, महिला समेत 3 की मौत
Saturday, Oct 01, 2022-12:00 PM (IST)

रायगढ़(पुनीराम रजक): शुक्रवार की शाम रायगढ़ जिले के लैलूंगा विकासखण्ड में आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो महिला और पुरुष हैं। घटना लैलूंगा थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव की है। तीनों लोग बारिश से बचने के लिए एक मंदिर में रूके थे। घटना की खबर लगते ही लैलूंगा पुलिस मौके पर पहुंची है।
जानकारी के मुताबिक, लैलूंगा विकासखण्ड के रतनपुर गांव में तालाब के पास शिव मंदिर पर शाम करीब 5 बजे आकाशीय बिजली गाज से 3 व्यक्तियों की मौत हो गई। मामले की सूचना मिलने पर प्रशिक्षु डीएसपी सौरभ उइके के निर्देश पर थाना प्रभारी स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। मृतक सुखीराम बंजारा पिता शंकर बंजारा उम्र 34 साल केशला गांव का निवासी था। कमला सारथी पति रोहित सारथी उम्र 30 वर्ष भी केसला गांव की थी। खुलासो सारथी पति एतवार सारथी उम्र 60 वर्ष निवासी गांधीनगर लैलूंगा की रहनेवाली थी।