इंस्टाग्राम पर लाइव सुसाइड, स्टेटस पर लिखा, कंधा देने आ जाना
Saturday, Jan 19, 2019-03:40 PM (IST)

झाबुआ: जिले में एक वेब डिजाइनर के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। झाबुआ में 25 साल के अक्षित राठौड़ ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फांसी लगाने से पहले उसने इंस्टाग्राम में भी सुसाइड की कोशिश को लाइव किया, लेकिन जब एक बार फंदा टूटा तो फोटो डालकर उसने लिखा कि इस बार छूट गया लेकिन अब नहीं छूटेगा।
इस बीच उसने इंस्टाग्राम पर स्टेटस डाला जिसमें लिखा था कि 'इससे कुछ नहीं हुआ तो मैं दूसरा तरीका अपनाऊंगा, पर कल का सूरज नहीं देखूंगा।' इस बीच उसने किसी को फोन किया लेकिन उसने नहीं उठाया। उसने दोबारा स्टेटस डालते हुए लिखा कि 'आखरी वक्त जिसकी याद आई, उसे कॉल किया,पर मेरा हार्डलक था उसने भी फोन नहीं उठाया।' अक्षित कितना परेशान था इसका अंदाजा इसके स्टेटस से ही लगाया जा सकता है। जिला अस्पताल ने पोस्टमार्टम कर अक्षित के शव को परिवार वालों को सौंप दिया है। बता दें कि युवक के माता-पिता की मौत पहले ही हो चुकी है। वही लक्ष्मी नगर में अपनी नानी के साथ रहता था।