लोकसभा चुनाव: MP में इस बार 30 लाख बेरोजगार युवा तय करेंगे नेताओं का भविष्य

4/1/2019 10:35:41 AM

भोपाल: एमपी में इस बार नेताओं का भविष्य तय करने में बेरोजगार युवाओं का सबसे महत्वपूर्ण योगदान रहेगा। प्रदेश में पूरे 30 लख युवा बेरोज़गार मतदाता है और इन युवाओं पर सभी राजनीतिक दल आंख टिकाए बैठे हैं। विधानसभा चुनाव में बेरोज़गारों की नाराज़गी भी बीजेपी की सत्ता गंवाने का कारण बना। यही वजह है कि कांग्रेस ने सत्ता में आते ही रोज़गार पर अपना ध्यान लगाया। लेकिन क्या इन योजनाओं के भरोसे कांग्रेस लोकसभा चुनाव जीत पाएगी।

 

PunjabKesari


मध्य प्रदेश में पिछले 15 साल से बीजेपी सत्ता में विराजमान थी।। उसमें से भी 13 साल शिवराज सिंह चौहान सीएम रहे. उन 13 साल में युवाओं के लिए युवा कांट्रेक्टर योजना, बैंक लोन लेने पर सब्सिडी का वादा समेत जॉब फेयर तक किए गए। लेकिन उसका वो नतीजा नहीं मिला, जिसकी उम्मीद थी. परिणाम वही हुआ कि विधान सभा चुनाव में इन बेरोज़गार युवा मतदाताओं ने बीजेपी के खिलाफ वोट डाला. और राज्य में चौथी बार बीजेपी की सरकार नहीं जम पाई। प्रदेश में बीते 5 साल में बेरोज़गारों की संख्या 30.6 लाख हो गई।


PunjabKesari

जिला रोज़गार कार्यालयों में दर्ज बेरोज़गारों के आंकड़े

  • ग्वालियर -151216
  • भोपाल -120326
  • सतना -124425
  • मुरैना-116335
  • रीवा -11214
  • सागर - 108384
  • छिंदवाड़ा-106273
     

सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News