MP Lok Sabha Chunav: मध्य प्रदेश में 4 चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव, 4 जून को आएंगे नतीजे, जानिए किस तारीख को है आपके जिले में वोटिंग..

3/16/2024 5:46:55 PM

भोपाल। मध्य प्रदेश में कुल चार चरण में लोकसभा चुनाव होंगे। आपको बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है। लोकसभा चुनाव पूरे देश मे 7 चरण में होंगे। लोकसभा चुनाव के परिणाम 4 जून को एक साथ सामने आएंगे। पहले चरण की वोटिंग की शुरुआत 19 अप्रैल से होगी मध्य प्रदेश में पहले ही चरण में वोटिंग  होनी है। यानी कि मध्य प्रदेश में 19 अप्रैल से वोटिंग की शुरुआत हो जाएगी। मध्य प्रदेश में कुल 29 लोकसभा सीट हैं।


लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद देश में आचार संहिता लागू हो गई है। इस दौरान सभी राजनीतिक दलों को आचार संहिता का पालन करना होगा। आपको बता दें की पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को और तीसरे चरण की वोटिंग 7 मई को और चौथे चरण की वोटिंग 13 मई को होगी और पांचवा चरण 20 मई ,छंठवां 25 मई और सातवां चरण 1 जून को संपन्न होगा। नतीजा 4 जून को आएंगे।

PunjabKesari

आपको बता दें कि पहले चरण में 19 अप्रैल को सीधी, शहडोल ,जबलपुर मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा में वोट डाले जाएंगे।

दूसरे चरण में यानी की 26 अप्रैल को टीकमगढ़, दमोह ,खजुराहो, सतना रीवा ,होशंगाबाद और बैतूल में वोट डाले जाएंगे।

तीसरे चरण में 7 मई को मुरैना, भिंड ग्वालियर, गुना , सागर, विदिशा और भोपाल में वोट डाले जाएंगे।

चौथे चरण में यानी 13 मई को देवास ,उज्जैन, मंदसौर ,इंदौर, रतलाम धार, खरगोन और खंडवा में मतदान किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Recommended News

Related News