खरगोन में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, वनरक्षक को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा..

Friday, Jun 07, 2024-07:07 PM (IST)

खरगोन। (अशोक गुप्ता): मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के भीकनगांव जनपद में शुक्रवार को लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक रिश्वतखोर वनरक्षक को रंगे हाथों पकड़ लिया है। वनरक्षक ने क्षेत्र के जेसीबी मालिक पर कार्रवाई करने की बात कह कर रिश्वत मांगी थी। वनरक्षक को रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त टीम ने पकड़ लिया। शिकायतकर्ता सिद्धार्थ गौड़ ने बताया कि वनभूमि में पट्टे की जमीन पर जेसीबी से कार्य किया जा रहा था।

PunjabKesariइस दौरान कांझर बीट वनरक्षक राम सिटोले ने जेसीबी मशीन पर कार्रवाई की धौंस बताई। इसके बाद मामले को रफा दफा करने के बदले 20 हजार रुपये की मांग की थी, नहीं तो मशीन जब्त कर लेने की बात कही। मैंने 10 हजार रुपये दे दिए। इसकी शिकायत लोकायुक्त को सबूत के साथ की थी।  

PunjabKesari
दूसरी किस्त शुक्रवार को देना तय हुआ था। लोकयुक्त पुलिस ने शिकायत का सत्यापन करने के बाद कार्रवाई के लिए दल भेजा। सुबह करीब 11 बजे मैंने जैसे ही वनरक्षक को दस हजार रुपये दिए। इसके बाद लोकायुक्त टीम ने दबिश देकर उसे पकड़ लिया। इसके बाद वनरक्षक को रेस्ट हाउस ले जाया गया। आगे कार्रवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News