छिंदवाड़ा में पावती बनाने के नाम पर रिश्वत ले रहा था पटवारी ,लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा...

Wednesday, May 22, 2024-04:20 PM (IST)

छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में बुधवार को परासिया क्षेत्र में लोकायुक्त ने कार्रवाई कर तहसील परिसर में 7 हजार रुपए की रिश्वत लेते पटवारी को रंगे हाथों पकड़ लिया है। पटवारी किसान से पावती बनवाने के एवज में 10 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था। दरअसल पीड़ित गुलफाम अंसारी ने अपनी बहन के नाम जमीन खरीदी थी और उसकी पावती बनवाना था। पटवारी कमल गढ़ेवाल ने किसान से 10 हजार रुपए मांगे थे। 


जिसकी शिकायत पीड़ित किसान ने जबलपुर लोकायुक्त से की लोकायुक्त ने मामले की जांच की और बुधवार को परासिया तहसील परिसर में पटवारी को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया है। किसान से पटवारी ने 10 हजार रुपए मांगे थे। लेकिन किसान पर पूरे पैसे ना होने पर किसान पटवारी को 7 हजार रुपए दे रहा था और तीन हजार रुपए बाद में देने की बात हुई थी ,लेकिन उससे पहले ही लोकायुक्त टीम ने कार्रवाई की और रिश्वतखोर पटवारी को पकड़ लिया। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने कैश जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News