लूट का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने लूट की राशि भी की बरामद...

Saturday, Nov 19, 2022-03:34 PM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में ब्रोकर के साथ हुई लूट का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही लूटी हुई राशि भी बरामद कर ली है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है। जहां राउ के रहने वाले अली असगर नामक फरियादी ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके साथ सेंट जोसेफ स्कूल के यहां लूट की घटना हुई है और बाइक सवार बदमाश उनका बैग लूटकर ले गए हैं जिसमें साढ़े तीन लाख रुपये हैं।

मामले की गंभीरता को देख पुलिस ने तुरंत पुलिस टीम गठित कर आरोपियों की तलाश में नाकेबंदी कर एक मुख्य आरोपी अजय तोमर को गिरफ्तार किया गया जिस ने पूछताछ में बताया कि उसने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर ब्रोकर अली असगर की रेकी की थी और लूट की घटना को अंजाम दिया था। मुख्य आरोपी अजय तोमर की निशानदेही पर इसके तीन अन्य साथियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों से लूट की राशि भी पुलिस ने बरामद कर ली है। वहीं आरोपियों के पूर्व के रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है जिससे अन्य मामलों के भी खुलासे होने की संभावना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News