पढ़ाई की उम्र में मोहब्बत का ज़हर.. गुना में 15 साल की छात्रा और युवक की दर्दनाक मौत

Monday, Dec 29, 2025-12:04 PM (IST)

गुना। (मिस्बाह नूर): शहर के कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत रसीद कॉलोनी में रविवार शाम प्रेम संबंधों को लेकर एक दर्दनाक घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। प्रेमी युगल द्वारा जहरीले पदार्थ का सेवन किए जाने के बाद इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। मृतकों में 25 वर्षीय युवक गणेश रजक और 15 वर्षीय नाबालिग किशोरी शामिल हैं।

जानकारी के अनुसार, गणेश रजक और मोहल्ले में ही रहने वाली सातवीं कक्षा की छात्रा के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन किशोरी के नाबालिग होने के कारण परिजनों ने उन्हें कुछ समय इंतजार करने की सलाह दी थी। बताया जा रहा है कि इसी तनाव और असमंजस के बीच रविवार शाम किशोरी अपने प्रेमी के संपर्क में आई।

परिजनों का आरोप है कि गणेश रविवार शाम किशोरी के घर पहुंचा और रोटी में जहर मिलाकर उसे खिला दिया, जिसके बाद उसने स्वयं भी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जहर का असर होते ही किशोरी को उल्टियां होने लगीं और पेट में तेज दर्द शुरू हो गया। परिजन तत्काल उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

इधर, गणेश भी जिला अस्पताल पहुंचा था, लेकिन वहां से वह अचानक लापता हो गया। पुलिस ने तलाशी अभियान चलाकर उसे एक अज्ञात स्थान से ढूंढ निकाला और पुनः अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।

PunjabKesariमामले में नया मोड़ तब आया, जब मृतक गणेश के भाई ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। भाई का कहना है कि गणेश को घटना की पूरी जानकारी नहीं थी और पुलिसकर्मी व किशोरी के परिजन उसे जबरन उठाकर ले गए, जहां उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई। आरोप है कि मारपीट में एक महिला पुलिसकर्मी सहित 4 से 5 पुलिसकर्मी शामिल थे। भाई का दावा है कि गणेश की मौत की जानकारी मिलने के बाद ही उसे छोड़ा गया।

घटना के बाद रसीद कॉलोनी में सनसनी का माहौल है। युवक और नाबालिग किशोरी के बीच उम्र के बड़े अंतर को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और सभी पहलुओं की गहन पड़ताल की जा रही है।

फिलहाल दोनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम गुना जिला अस्पताल में कराया जा रहा है। यह मामला प्रेम, कानून, सामाजिक दबाव और जिम्मेदारी—चारों के टकराव की एक भयावह तस्वीर बनकर सामने आया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News