आज महेश्वर में Luka Chuppi 2 फिल्म की शूटिंग, मां के साथ पहुंची सारा अली खान

Monday, Jan 24, 2022-10:20 AM (IST)

खरगोन (ओम रामनेकर): फिल्म अभिनेत्री सारा अली खान अपनी मां अमृता सिंह के साथ खरगोन की पर्यटन नगरी महेश्वर पहुंची। सारा अली आज फिल्म लुकाछिपी-2 के गाने की शूटिंग करेंगी। इस दौरान मां के साथ सारा अली खान ने नर्मदा के किनारे आहिल्या घाट और किला परिसर घूमा। अमृता सिंह और सारा अली ने मां देवी आहिल्या के द्वारा स्थापित महेश्वरी साड़ी के केन्द्र रेवा सोसाइटी का अवलोकन भी किया।

आज होगी फिल्म की शूटिंग 

एक्ट्रेस सारा अली खान ने महेश्वर के विश्व प्रसिद्ध नर्मदा तट स्थित अहिल्या घाट और किले पर शूटिंग स्थल का जायजा लिया। महेश्वर में आज यानी 24 जनवरी क अभिनेता विक्की कौशल के साथ गाने की शूटिंग करेंगी। बताया जा रहा है कि फिल्म लुकाछिपी-2 एक दिन की शूटिंग यहां होनी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Related News