मध्यप्रदेश का पहला डेंटल ट्रामा सेंटर तैयार, मिलेंगी ये सुविधाएं

8/31/2018 11:02:00 AM

इंदौर : MY अस्पताल में प्रदेश का पहला डेंटल ट्रामा यूनिट लगभग बनकर तैयार हो गया है। यहां सड़क दुर्घटना में दांत, चेहरे व जबड़े की चोट वाले घायलों से लेकर ओरल कैंसर के मरीजों का ऑपरेशन हो सकेगा। इसे MY अस्पताल में पुराने इमरजेंसी वार्ड के चार कमरों को रिनोवेट कर बनाया है। 30 लाख की लागत से बने इस यूनिट में ओटी के साथ ही महिलापुरुष वार्ड भी तैयार हो चुके हैं। अगले महीने ओटी शुरू होने की संभावना है। ओरल एंड मेग्जिलोफेशियल सर्जिकल यूनिट के नाम से खोली जाने वाली इस यूनिट में एनेस्थीसिया के लिए भी आधुनिक मशीन लगाई गई है। इस नई डेंटल ट्रामा यूनिट में 24 घंटे इलाज व ऑपरेशन हो सकेगा।
PunjabKesariअभी तक किसी भी सरकारी अस्पताल में ऐसे घायलों के तत्काल इलाज की सुविधा नहीं थी। आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति एमवाय अस्पताल में ही इलाज व ऑपरेशन के लिए रुकते हैं। डेंटल ट्रामा के नाम पर अलग से सुविधा न होने से अभी सप्ताह में केवल दो दिन ही ऑपरेशन थिएटर में ऑपरेशन होता है। ऐसे मरीजों व घायलों को जल्द ही पूरे सप्ताह 24 घंटे इलाज व ऑपरेशन के साथ देखरेख की सुविधा मिलेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News