जटाशंकर स्वरूप में पालकी में सवार होकर प्रजा का हाल जानने निकले राजाधिराज, नागपंचमी के कारण भक्तों का उमड़ा सैलाब

Monday, Aug 21, 2023-06:03 PM (IST)

उज्जैन (विशाल सिंह): उज्जैन में सावन के सातवें सोमवार को महाकाल की नगरी में भक्ति की बयार बही। भगवान महाकाल जटाशंकर स्वरुप में पालकी में सवार होकर नगर भ्रमण पर निकले। शाही सवारी में महाकाल ने 7 स्वरुपों में दर्शन दिए। आज नागपंचमी का संयोग होने के कारण भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। मंदिर से सवारी निकलने से पहले सशस्त्र पुलिस बल ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। पूजन के बाद सवारी निकलना प्रारंभ हुई।

PunjabKesari
PunjabKesari

भगवान महाकाल के स्वागत में सड़कों पर रंगोली सजाई गई है। सवारी में भक्त शिव के स्वरूप, राधा-कृष्ण, भगवान विष्णु-लक्ष्मी समेत कई झांकियां चल रही हैं। डीजे की धुन पर भक्त नाचते-गाते चल रहे हैं। सवारी में चांदी की पालकी में चंद्रमौलेश्वर और हाथी पर मनमहेश की प्रतिमा विराजित है।

PunjabKesari
PunjabKesari

वहीं, गरुड़ पर सवार भगवान शिव तांडव की प्रतिमा, नंदी रथ पर उमा महेश, डोल रथ पर होल्कर स्टेट का मुखारविंद, रथ पर घटाटोप और आखिर में जटाशंकर का मुखारविंद शामिल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News