मुरैना में महाकांड! पत्नी के चेहरे का टैटू प्रेमी के हाथ पर देख पति पर हुआ व्रजपात! जहर खाकर दे दी जान!

Thursday, Sep 04, 2025-05:33 PM (IST)

मुरैना (MP DESK): मुरैना से पत्नी की बेवफाई की ऐसी वारदात सामने आई है जिसको जानने के बाद हर कोई हिल गया। पत्नी के धोखे से पति इतना आहत हो गया कि उसने मौत को चुन लिया। पत्नी के धोखे की ये दर्दनाक कहानी बड़ी ही हैरान करने वाली है। प्रेमी से रिश्ते का सच उजागर होने पर पति ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। जिले के अंबाह क्षेत्र के वार्ड सात स्थित बिहार कॉलोनी का ये मामला है। पति को पत्नी के चरित्र पर संदेह हुआ और सच्चाई का पता चला तो फिर उसने खौफनाक  कदम उठा लिया।

जानकारी के मुताबिक 1 सितंबर को पति संतोष शर्मा के गले और सीने में दर्द हुआ तो इलाज के लिए पत्नी और प्रेमी मुकेश कुशवाह उसको लेकर मुरैना अस्पताल ले गए । जहां चिकित्सक ने संतोष को मृत घोषित कर दिया लेकिन उसके बाद भी दोनों उसको ग्वालियर ले गए। वहां पोस्ट मार्टम से पता चला कि मौत जहर से हुई है। मामला पुलिस तक पहुंचा । पुलिस ने मृतक की पत्नी और प्रेमी मुकेश कुशवाह से पूछताछ की। लेकिन जब पुलिस ने मोबाइल चेक किए तो साफ हो गया कि संतोष की पत्नी का मुकेश कुशवाह से संबंध हैं।

हाथ पर संतोष की पत्नी का मुकेश ने गुटवाया था टैटू !

PunjabKesari

 दोनों के बीच चैट भी होती थी। आरोपी मुकेश कुशवाह संतोष की पत्नी से प्यार करता था इसी वजह से उसने उसका टैटू भी हाथ पर गुदवा रखा था।

मृतक के भाई ने बताया कैसे हुआ था घर आना-जाना!

मृतक के भाई रविन्द्र शर्मा का कहना है कि संतोष शर्मा ऑटो चलाता था, आरोपी मुकेश ने पहले भाई से दोस्ती की और इस तरह से  घर पर आना-जाना शुरु किया। इसी दौरान उसके संतोष की पत्नी से संपर्क हो गया। संतोष शर्मा को जब पत्नी का  मुकेश से संबंध का पता चला तो वो हिल गया और वो आघात सह नहीं पाया, उसने जहर खा लिया। पुलिस ने  मोबाइल से चैट और ऑडियो जब्त कर लिया है और आगे की जांच जारी है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News