गणपति विसर्जन दौरान बड़ा हादसा, एक साथ डूबे 7 बच्चे, 4 की मौत, 3 की हालत गंभीर

Wednesday, Sep 27, 2023-03:41 PM (IST)

दतिया(नवल यादव): दतिया जिले में मंगलवार शाम को गणपति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया। यहां ग्राम निराल बिड़ानिया में सिद्ध बाबा मंदिर के पास कुंड पर गांव के बच्चे गणपति विसर्जन के करने गए थे जिनमें से 7 बच्चे गणपति विसर्जन करते समय पानी में डूब गए। सिद्ध बाबा मंदिर पर मौजूद ग्रामीण प्रेम कुशवाह ने सभी बच्चों को पानी से निकाला और ग्रामीणों को सूचना दी।

PunjabKesari

ग्रामीणों ने 108 एम्बुलेंस की मदद से सभी बच्चों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने 4 बच्चों को मृत घोषित कर दिया जबकि बाकी 3 बच्चों की स्थिति गंभीर है जिनका उपचार किया जा रहा है। वहीं इस घटना के बाद से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News