सीहोर में बड़ा हादसा, पार्वती नदी में डूबे 5 लोग, 3 को बचाया, 2 लापता
Wednesday, Oct 02, 2024-12:51 PM (IST)
सीहोर : मध्य प्रदेश के सीहोर में बुधवार सुबह को बड़ा हादसा हो गया। जहां जिले के कालापीपल क्षेत्र में पार्वती नदी के देहरीघाट पर दो लोग पानी में डूब गए। उन्हें बचाने के चक्कर में तीन लोग नदी में कूद गए और वे भी पानी के तेज बहाव में डूब गए। गनिमत रही कि स्थानीय लोगों की नजर उन पर पड़ गई और तीनों को लोगों ने बचा लिया। वहीं दो लोग अभी भी लापता है।
वहीं डूबने से बचाए लोगों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालीपीपल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर कालापीपल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम पहुंची। रेस्क्यू ऑपरेशन कर दो लोगों की खोजबीन की जा रही है।