ग्वालियर में नशे के खिलाफ बड़ा एक्शन, निजी आवास में चल रही अवैध शराब निर्माण फैक्ट्री पर छापा, 25 हजार लीटर शराब ड्रमों से जब्त

Sunday, Oct 26, 2025-09:06 PM (IST)

ग्वालियर( अंकुर जैन): ग्वालियर में नशे के खिलाफ बड़ा एक्शन हुआ है। जिले में कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब की धरपकड़ के लिये चलाए जा रहे अभियान के तहत रविवार को कार्रवाई हुई।

PunjabKesari

आबकारी दल द्वारा जिले के घाटीगाँव क्षेत्र में फोरलेन के समीप एक निजी आवास में अवैध शराब निर्माण की एक फैक्ट्री पकड़ी है। इस फैक्ट्री से अंग्रेजी एवं देशी शराब के साथ ही बड़ी मात्रा में सामग्री भी जब्त की गई है। आबकारी विभाग का दल मौके पर जब्तशुदा सामग्री की गिनती एवं अन्य कार्रवाई की जा रही है।

आबकारी अधिकारी राकेश कुर्मी ने बताया कि आबकारी विभाग के दल ने रविवार को घाटीगाँव के समीप एक निजी निवास पर अवैध शराब निर्माण एवं भण्डारण की सूचना पर कार्रवाई की है। फैक्ट्री में उपलब्ध अवैध शराब एवं सामग्री जब्त की गई है । फैक्ट्री में विभिन्न ब्राण्डों के नाम से शराब का निर्माण किया जाना पाया गया है। लिहाजा आबकारी अधिनियमों के तहत वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

आबकारी अधिकारी कुर्मी ने बताया कि जाँच के दौरान मौके पर 25 हजार लीटर शराब ड्रमों में जब्त की गई है। इससे लगभग 5500 पेटियां शराब तैयार हो सकती थीं । इसके साथ ही 232 पेटियां शराब की पकड़ी गई हैं,  जिसमें रॉयल चैलेंज की 61 एवं पॉवर व्हीस्की की 171 पेटियां शामिल हैं। मौके पर चार लोगों को पकड़ा गया है। आबकारी विभाग द्वारा कार्रवाई निंरतर जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News