भोपाल में बड़ा एक्शन, जिला वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष गिरफ्तार,पुलिस रिमांड पर लिए गए
Wednesday, Jan 21, 2026-10:50 PM (IST)
(भोपाल): भोपाल में जिला वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष की गिरफ्तारी से प्रशासनिक और राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है। बताया जा रहा है कि पूर्व अध्यक्ष को गंभीर आरोपों के चलते गिरफ्तार किया गया है।
सूत्रों के मुताबिक, मामला वक्फ संपत्तियों से जुड़े कथित अनियमितताओं और प्रशासनिक गड़बड़ियों से संबंधित बताया जा रहा है। लंबे समय से चल रही जांच के बाद एजेंसियों ने यह कार्रवाई की है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।
जिला वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष अलीम कुरैशी को शाहजहानाबाद पुलिस ने बुधवार को फर्जीवाड़ा, ब्लैकमेलिंग और सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। अलीम कुरैशी की गिरफ्तारी के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया ... आगे की पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है।
जिला वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ जो आरोप हैं वो काफी गंभीर है। पुलिस जांच में सामने आया है कि कुरैशी ने वक्फ बोर्ड के नाम से फर्जी नियुक्ति पत्र और दस्तावेज तैयार किए। इन्ही दस्तावेजों के आधार पर बार-बार शिकायतें दर्ज करवाकर सरकारी अधिकारियों पर दबाव बनाने की कोशिश की गई। अलीम कुरैशी के इन कारनामों की वजह से जहां सरकार को नुकसान हुआ वहीं वक्फ बोर्ड की छवि भी खराब हुई। सारे फर्जीवाड़े और ब्लैकमेलिंग पर पुलिस कई राज खुलवाने की कोशिश करेगी।
रिमांड के दौरान कुरैशी से फर्जी दस्तावेजों, साजिश और अन्य मामलों को लेकर पूछताछ की जाएगी। पुलिस को वक्फ संपत्तियों से जुड़े बड़े नेटवर्क के खुलासे की भी आशंका है। लिहाजा जिला वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष की गिरफ्तारी के साथ ही कई खुलासे होने की उम्मीद है।

