लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा जनपद का लिपिक

8/7/2019 11:58:09 AM

मध्य प्रदेश: सिंगरौली जिले में लोकायुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जनपद के लिपिक को रंगेहाथ रिश्वत लेते हुए दबोचा। दरअसल, जनपद पंचायत चितरंगी में कार्यरत कर्मचारी राजेश पांडेय पीड़ित को विवाह योजना के तहत मिलने बाले लाभ दिलाने का वादा कर 5 हजार की रिश्वत की मांग कर रहा था। रीवा लोकायुक्त ने यह कार्रवाई की।

PunjabKesari

मिली जानकारी के मुताबिक अवधेश सिंह गोड़ की चचेरी बहन फूलमती को कर्मकार कल्याण मण्डल के अंतर्गत कन्या विवाह योजना के तहत 51 हजार रुपए स्वीकृत हुए। वहीं जनपद के बाबू राजेश पांड्य पिता हीरालाल निवासी झरिया पर आरोप है कि उसने राशी के भुगतान के बदले 10 हजार रुपए की मांग की थी। जिसमें पांच रुपए एडवांस और पांच हजार रुपए योजना वाली राशी मिलने के बाद लेने वाला था। वहीं इसकी शिकायत बहरी निवासी अवधेश सिंह गोड़ ने लोकायुक्त कार्यालय रीवा में की। वहीं कार्रवाई करते हुए निरीक्षक अरविंद तिवारी के नेतृत्व में मंगलवार को टीम बनाकर सिंगरौली पहुंची जहां जैसे ही बाबू राजेश ने शिकायतकर्ता से पांच हजार रुपए लिए वैसे ही टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News