Raisen में पुल टूटने पर बड़ा एक्शन! फील्ड स्टाफ प्रबंधक पर गिरी गाज, सस्पेंड
Monday, Dec 01, 2025-05:53 PM (IST)
रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के बरेली क्षेत्र में 40 साल पुराने पुल के अचानक टूटने से बड़ा प्रशासनिक एक्शन सामने आया है। हादसे के तुरंत बाद एमपी सड़क विकास निगम ने फील्ड स्टाफ प्रबंधक ए.ए. खान को निलंबित कर दिया है। वहीं मुख्य अभियंता गोपाल सिंह के नेतृत्व में 3 सदस्यीय जांच समिति बनाई गई है, जो 7 दिनों में रिपोर्ट सौंपेगी।
पुल की मरम्मत का काम चल रहा था तभी दो बाइकें ऊपर से गुज़रीं और पुल भरभराकर ढह गया। इस दर्दनाक हादसे में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए, जिनमें जैत (सीहोर) के दो और बरेली के धोखेड़ा गांव के दो युवक शामिल हैं। सभी को पहले बरेली सिविल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत नाज़ुक होने पर उन्हें भोपाल रेफर किया गया।
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी, एसडीओपी और तहसीलदार मौके पर पहुंचे। बरेली–पिपरिया मुख्य मार्ग पूर्ण रूप से जाम हो गया, जिसके बाद प्रशासन ने वैकल्पिक मार्ग से यातायात शुरू कराने की कोशिशें शुरू कीं।
यह हादसा केवल लापरवाही नहीं, बल्कि सिस्टम की गंभीर खामियों को उजागर करता है। अब सभी निगाहें जांच दल की रिपोर्ट पर टिकी हैं, जो तय करेगी कि असली गुनहगार कौन है और भविष्य में ऐसी त्रासदी कैसे रोकी जाए।

