लोकसभा चुनाव से पहले RSS में बड़ा बदलाव, कई पदाधिकारियों के पद और स्थान बदले

Monday, Mar 11, 2019-12:09 PM (IST)

भोपाल: लोकसभा चुनाव से पहले आरएसएस की मध्य प्रदेश इकाई में बड़ा फेरबदल किया गया है। ग्वालियर में तीन दिन चली संघ की बैठक के बाद ये बड़ा बदलाव हुआ है। विधानसभा चुनाव में हार से सबक लेकर संघ अब लोकसभा चुनाव में कोई चूक नहीं चाहता। 


PunjabKesari

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की बैठक के बाद फेरबदल
ग्वालियर में हुई राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की बैठक के बाद संघ में बड़ा फेरबदल किया गया है। मध्य भारत के सह प्रांत कार्यवाह यशवंत इंदापुर कर अब प्रांत कार्यवाह होंगे। इसी तरह मध्य भारत के सह प्रांत प्रचारक राजमोहन को मालवा में सह प्रांत प्रचारक बनाया गया है। उनकी जगह मालवा के सह प्रांत प्रचारक स्वप्निल कुलकर्णी को मध्य भारत में सह प्रांत प्रचारक की जिम्मेदारी दी गई है। 
 

PunjabKesari


लोकसभा चुनाव से पहले किए गए इस बड़े बदलाव में शिवपुरी विभाग प्रचारक ब्रज कांत को महाकौशल का सह प्रांत प्रचारक बनाया गया है। महाकौशल के प्रांत प्रचारक रंगा हरी को विश्व हिंदू परिषद भेज दिया गया है. महाकौशल के सह प्रांत प्रचारक प्रवीण गुप्ता को महाकौशल में ही प्रांत प्रचारक बनाया गया है।

PunjabKesari

RSS के कार्यकारी मंडल की सोमवार को ग्वालियर में बैठक हो रही है। इसमें ग्वालियर में हुई 3 दिवसीय बैठक अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक की समीक्षा की जाएगी। ये सभा केदारपुर धाम में हो रही है। इसमें अखिल भारतीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी, 11 क्षेत्र और 43 प्रांतों के प्रचारक शामिल होंगे. बैठक में सर संघचालक मोहन भागवत, सरकार्यवाह भैयाजी जोशी मौजूद रहेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Related News