गांजा तस्कर के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एक आरोपी गिरफ्तार

Monday, May 15, 2023-07:03 PM (IST)

मंडला (अरविंद सोनी): पुलिस अवैध शराब व अवैध मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त करने वालों के विरुद्ध लगातार एक्शन ले रही है। इसी क्रम में मंडला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने गांजा तस्करों से पकड़ा है। थाना कोतवाली मंडला पुलिस को मुखबिर सूचना पर एक व्यक्ति अपनी दुकान में एक कपड़े के थैला छिपाते हुए दिखाई दिया जिसे पुलिस ने योजना बनाकर घेराबंदी कर पकड़ लिया।

PunjabKesari

आरोपी ने अपना नाम अमित नंदा महात्मा गांधी वार्ड मंडला बताया गया। पुलिस ने उसके पास से एक सफेद रंग के कपड़े के थैले के अंदर हल्के भूरे हरे रंग की हल्की सूखी पत्तियां जैसा मादक पदार्थ गांजा (वजन 1 किलो 340 ग्राम) जब्त किया और आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News