मंदसौर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नकली नोटों का अंतर्राज्यीय गिरोह ध्वस्त, मुख्य सरगना पंजाब से गिरफ्तार
Tuesday, Nov 04, 2025-07:56 PM (IST)
मंदसौर (शाहरुख मिर्जा) : मध्यप्रदेश के मंदसौर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां मंदसौर पुलिस ने नकली नोटों का एक अंतर्राज्यीय गिरोह पकड़ा है, जिसका नेटवर्क मध्यप्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब तक फैला हुआ था। पुलिस ने गिरोह के मुख्य सरगना गुरजीत सिंह को पंजाब के पटियाला जिले से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने यह कार्रवाई थाना वायडीनगर और सायबर सेल की संयुक्त टीम के साथ की।

दरअसल, 27 अक्टूबर को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीन आरोपियों निसार हुसैन पटेल, रियाज नियारगर और दीपक गर्ग को गिरफ्तार किया था, जिनसे 38,000 के नकली नोट बरामद हुए थे। जांच की कड़ियां आगे बढ़ीं, तो पुलिस ने हरियाणा के अंबाला से संदीप सिंह बसैती और प्रिंस अहलावद को भी गिरफ्तार कर 6,000 के नकली नोट बरामद किए। इन सभी से पूछताछ के बाद पुलिस को पंजाब के सनौर इलाके में चल रहे नकली नोट छापने के कारखाने की जानकारी मिली। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की, और मुख्य सरगना गुरजीत सिंह उर्फ गुरिंदरजित सिंह को गिरफ्तार कर लिया। छापे के दौरान पुलिस ने एक जैसे सीरियल नंबर वाले 3.66 लाख के नकली नोट और नकली नोट बनाने की पूरी सामग्री जब्त की जिसमें कंप्यूटर, कलर प्रिंटर, हरे रंग की चमकीली पन्नी, कटर, स्केल और सादे नोट जैसे कागज़ शामिल हैं। पुलिस की इस कार्रवाई में कुल ₹18 लाख का मशरूका जब्त किया गया है, जिसमें नकली नोटों के साथ मोबाइल फोन, कार और नोट छापने के उपकरण शामिल हैं।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी फोटोशॉप के ज़रिए नोट स्कैन करके प्रिंट निकालता था और उस पर हरी चमकीली पन्नी लगाकर असली जैसा दिखाता था। गुरजीत सिंह ने यह तकनीक यूट्यूब से सीखी थी और नकली नोटों की सप्लाई कई राज्यों में करता था। गौरतलब है कि आरोपी गुरजीत सिंह पहले भी हरियाणा और राजस्थान में नकली नोट छापने के मामलों में गिरफ्तार हो चुका है।पुलिस अब उससे जुड़े अन्य नेटवर्क की भी जांच कर रही है। मंदसौर पुलिस की इस सराहनीय कार्यवाही में थाना वायडीनगर प्रभारी शिवांशु मालवीय,
थाना नाहरगढ़ प्रभारी वरुण तिवारी, सायबर सेल प्रभारी रितेश नागर सहित पूरी टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।मंदसौर पुलिस ने साफ कहा है "जाली भारतीय मुद्रा के निर्माण और व्यापार में लिप्त किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।"

