राजनांदगांव में कई लोकल ट्रेनें रद्द, 2 हजार यात्री हुए प्रभावित

6/28/2022 6:10:02 PM

राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ में चलने वाली कई ट्रेनों को रद्द किया गया है। इनमें लोकल और लंबी दूरी की दोनों ही तरह की कई ट्रेनें शामिल हैं। इन ट्रेनों में करीब 2000 दैनिक यात्री सफर करते हैं। ऐसे में लोकल ट्रेनें रद्द होने से नौकरी पेशा, स्टूडेंट, व्यापारी और दिहाड़ी मजदूर परेशान है। बता दें कि रेलवे ने एक बार फिर 9 जुलाई तक 34 ट्रेनों को रद्द करने का आदेश जारी किए हैं।

राजनांदगांव में ट्रेनों से सफर करने वालों की समस्या खत्म नहीं हो रही है। बताया जा रहा है कि कोयला सप्लाई के कारण ट्रेनों की आवाजाही में बाधा आ रही है। रद्द की गई ट्रेनों में राजनांदगांव डोंगरगढ़ से होकर गुजरने वाली लोकल ट्रेनें भी शामिल हैं। समस्या यह है कि कई दिनों से ये ट्रेनें रद्द है और शायद हालात नहीं सुधरे तो ट्रेनों के कैंसिल होने की तारीख और आगे बढ़ाई जा सकती है। खास बात यह कि राजनांदगांव और डोंगरगढ़ स्टेशन से रोजाना करीब 2000 यात्री लोकल ट्रेनों से सफर करते हैं। रायपुर से बिलासपुर जान के लिए लोकल ट्रेनें सबसे अच्छा साधन रही है, लेकिन लंबे समय से ट्रेनों के रद्द होने की वजह से इनकी समस्या बरकरार है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News