मालती राय की जनआशीर्वाद यात्रा से कांग्रेस को झटका, पूर्व पार्षद कमरूद्दीन समेत मुस्लिम कई कार्यकर्ता भाजपा में शामिल

Saturday, Jun 25, 2022-03:09 PM (IST)

भोपाल(विवान तिवारी): राजधानी के नरेला विधानसभा में मंत्री विश्वास कैलाश सारंग के साथ भाजपा महापौर प्रत्याशी मालती राय की जनआशीर्वाद यात्रा निकली। इस दौरान वार्ड 77 के पूर्व कांग्रेस पार्षद कमरुद्दीन ने भाजपा का हाथ थाम लिया। कमरूद्दीन पूर्व कांग्रेस पार्षद कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा में शामिल हो गए। मंत्री व नरेला विधायक सारंग, भाजपा जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी और भाजपा महापौर प्रत्याशी मालती राय की मौजूदगी में सभी ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

PunjabKesari

पूर्व कांग्रेस पार्षद कमरुद्दीन के साथ बोहरा समाज ने भी भाजपा को समर्थन को समर्थन देने का संकल्प लिया। जन आशीर्वाद यात्रा में मालती राय ने बोहरा समाज के आमिल साहब से भेंटकर शुभाशीष लिया।

PunjabKesari

इस दौरान समस्त बोहरा समाज ने भाजपा को समर्थन दिया। नरेला विधानसभा में जन आशीर्वाद यात्रा में कार्यकर्ताओं और रहवासियों में खासा उत्साह देखने को मिला। वहीं भाजपा महापौर प्रत्याशी मालती राय को जनता का भारी समर्थन मिला।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News