रेलयात्रियों के लिए अहम खबर: भोपाल से सिंगरौली खंड रुट की कई ट्रेनें निरस्त, कईयों के बदले रूट
Saturday, Mar 11, 2023-11:50 AM (IST)

भोपाल: भोपाल से रेल यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक अहम खबर है। रेलवे प्रशासन ने भोपाल से चलने वाली कई ट्रेनें निरस्त की है और कई ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किए हैं। यह बड़ा बदलाव सिंगरौली खंड पर दोहरीकरण कार्य के चलते किया गया है। इस रूट पर चलने वाली सभी ट्रेनें 13 से लेकर 19 मार्च तक निरस्त रहेंगी।
रेलवे ने जिन ट्रेनों के निरस्त किए गए हैं और रुट बदले गए हैं उनकी सूची इस प्रकार हैं-
हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस: हावडा से 13 को एवं भोपाल से 15 मार्च को दोनों दिशाओं में अपने निर्धारित मार्ग के बजाय गढवा रोड-पं. दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिवकी-कटनी मुड़वारा होकर जाएगी।
संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस: संतरागाछी से 17 मार्च को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय गढ़वा रोड- पं. दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिवकी-कटनी मुड़वारा से जाएगी।|
कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस: अहमदाबाद से 15 को एवं कोलकाता से 18 मार्च को दोनों दिशाओं में अपने निर्धारित मार्ग के बजाय गढ़वा रोड-पं. दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिवकी-कटनी मुड़वारा होकर जाएगा।
मदार जंक्शन-कोलकाता एक्सप्रेस: कोलकाता से 16 मार्च को एवं मदार जंक्शन से 13 मार्च को दोनों दिशाओं में अपने निर्धारित मा के बजाय गढ़वा रोड-पं. दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिवकी-कटनी मुड़वारा होकर जाएगी।
कटनी-बरगवां-कटनी मेमू स्पेशल गाड़ी: 13 से 19 मार्च तक दोनों दिशाओं में ब्यौहारी से बरगवां के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।
वहीं जबलपुर-सिंगरौली-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस: जबलपुर से 13 से 19 तक एवं सिंगरौली से 14 से 20 मार्च तक निरस्त रहेगी।
सिंगरौली-निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस, सिंगरौली से 12 और 19 मार्च को एवं निजामुद्दीन से 13 और 20 मार्च को निरस्त।
भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस, भोपाल से 11, 15 एवं 18 मार्च को एवं सिंगरौली से 14, 16 मार्च और 21 मार्च को निरस्त।