Video: शादी का बंधन बाद में, पहले देश सेवा, करेली SDM ने पेश की मिसाल

4/3/2020 5:12:22 PM

नरसिंहपुर(रोहित अरोरा): भारत समेत पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का कहर जारी है। इस वायरस से अब तक 51 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, 10 लाख से ज्यादा लोग इस जानलेवा वायरस से संक्रमित है। लॉकडाउन के चलते जहां लोग अपने घरों में कैद है। वहीं बहुत से लोग है जो कोरोना को हराने के लिए दिन रात लड़ रहे है। इस समय बहुत से ऐसे जाबाज़ लोग है जो अपनों को भूलकर अजनबियों की सेवाओं में जुटे हुए है। ऐसा ही एक उदाहरण मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले की करेली तहसील में देखने को मिला। जहां SDM  के पद पर पदस्थ संघमित्रा बौद्ध है ने क्षेत्र की जनता को कोरोना के प्रकोप से बचाने के लिए एक मिसाल पेश की है। कोरोना के खतरे को देखते हुए इन्होने अपनी शादी को फिलहाल टाल दिया है।

PunjabKesari

मध्य प्रदेश के दतिया की रहने वाली SDM संघमित्रा बौद्ध की सगाई 8 फरवरी को निवाड़ी के अभिषेक चौरसिया से हुई है। अभिषेक चौरसिया भी SDM हैं एवं भिंड में पदस्थ हैं। दोनों की शादी 12 अप्रेल को दतिया से होनी थी। शादी की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। रिश्तेदारों में कार्ड भी चले गए हैं। शादी की तैयारियों के तहत मैरिज गार्डन व कैटरिंग आदि की बुकिंग के साथ शादी की पूरी खरीददारी भी हो चुकी है। दोनों के द्वारा मार्च के शुरुआती दिनों में छुट्टी के लिये आवेदन भी कर दिया गया था  जिस पर अवकाश भी स्वीकृत हो गए। लेकिन कोरोना संकट को देखते हुए दोनों ने शादी स्थगित करने का निर्णय लिया एवं छुट्टी पर न जाकर अपने क्षेत्र की जनता को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए दिन रात काम करने का फैसला किया l

PunjabKesari

संघमित्रा का कहना है कि शादी के लिए इंतजार किया जा सकता है, लेकिन इस समय मेरे क्षेत्र की जनता को मेरी जरुरत है। उनका कहना है कि इस समय कोरोना से लड़ना बड़ी चुनौती है। ऐसे में वह अपना पूरा ध्यान उसी पर लगाना चाहती है। जब संघमित्रा ने अपने मंगेतर और परिवार को शादी टालने की बात कही तो वो भी राजी हो गए। वहीं संघमित्रा के परिजनों ने भी उनका साथ दिया और कहा कि एनवक्त पर शादी टालना मुश्किल होता है। लेकिन, हमारी बेटी ने अपने क्षेत्र की जनता के हित के लिए जो भी फैसला लिया है हम उनके साथ है। वही संघमित्रा के मंगेतर ने भी उनके इस फैसले पर बहुत खुशी जताई है l


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News