जगदलपुर में बस और कार की भीषण टक्कर, 5 की मौत, गैस कटर से काटकर निकालने पड़े शव
Friday, Aug 19, 2022-12:42 PM (IST)

जगदलपुर(सुमीत सेंगर): रायपुर एनएच 30 में आज सुबह करीब तीन बजे पायल ट्रेववल्स व चारपहिया वाहन में टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में 4 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वही एक घायल हो गया, घायल की भी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। वही टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि शवों को निकालने के लिए गैस कटर का उपयोग किया गया। जहां गैस कटर से कार को काटकर 2 शवों को बाहर निकालना पड़ा।
मामले की जानकारी देते हुए नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार ने बताया कि रायपुर से जगदलपुर की ओर आ रही पायल ट्रेवल्स की बस जो यात्रियों को लेकर जगदलपुर आ रही थी। आसना के आगे मेटावाड़ा पुल के पास जगदलपुर की ओर से आसना की ओर जा रही टाटा नेक्सन वाहन जिसमें 5 युवक सवार थे, यात्री बस ने उसे अपने चपेट में ले लिया, जिससे कि मौके पर ही 4 युवकों की मौत हो गई। जबकि एक युवक घायल हो गया और घायल युवक की मौत भी उपचार के दौरान हो गई। वही मृतकों के शव को निकालने के लिए पुलिस को गैस कटर का उपयोग करना पड़ा।