धार में ट्राला और कार की टक्कर से तीन वाहनों में लगी भीषण आग, रोकना पड़ा ट्रैफिक
Friday, Aug 02, 2024-02:00 PM (IST)

धार। मध्य प्रदेश के धार जिले में धामनोद में ट्राले की टक्कर से तीन वाहनों में भीषण आग लग गई। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई थी और 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, जिसके बाद एक बार फिर आग भड़क गई थी जिसे काबू करने के लिए टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी, इस हादसे में तीन लोगों घायल हो गए हैं। जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
काकड़दा चौकी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा राव खलघाट फोरलेन के गणपति घाट पर गुरुवार की देर रात को हुआ है। ब्रेक फेल होने से ट्रॉली ने अनियंत्रित होकर आगे चल रही कार में टक्कर मार दी थी ट्राला और कार यहां पहले से दुर्घटनाग्रस्त खड़े वाहन से टकरा गए हादसे के बाद दो वाहनों में भीषण आग लग गई दो कार सवार और ट्राले का ड्राइवर घायल हुए हैं।