रूई गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान, आग बुझाने में फायर ब्रिगेड टीम के छूटे पसीने

Tuesday, Aug 10, 2021-10:49 AM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर में देर रात बाणगंगा थाना क्षेत्र के कुमेडी गांव में स्थित पूर्वी गोदाम में भीषण आग लग गई जिसमें लाखों रुपए की रुई जलकर खाक हो गई। मौके पर पहुंची दमकल टीम ने आग बुझाने का प्रयास किया जिसमें दमकल टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

PunjabKesari

घटना इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र की है जहां कुमेडी गांव में रुई के गोडाउन में देर रात भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि आसपास के गोदाम को भी चपेट में ले लिया। रास्ता संकरा होने की वजह से दमकल टीम समय पर नहीं पहुंच पाई। वही आग बुझाने में भी काफी मशक्कत करनी पड़ी। छह से 7 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया।
PunjabKesari

फिलहाल आग कैसे लगी इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। समय रहते दमकल की टीम नहीं पहुंचती तो एक बड़ा नुकसान इस आग से हो सकता था। बहरहाल अब तक 1500000 रुपए की हुई जलकर खाक हो चुकी है। यह गोदाम किसी संजय अग्रवाल का बताया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News