रतलाम में 3 करोड़ की एमडी ड्रग्स बरामद, मुंबई के 4 आरोपी गिरफ्तार

Friday, Oct 04, 2024-05:08 PM (IST)

रतलाम (समीर खान) : पुलिस ने नशे के कारोबार पर कड़ा प्रहार करते हुए अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। एसपी अमित कुमार के नेतृत्व में ताल थाना क्षेत्र के गांव निपानियालीला से लगभग 3 करोड़ रुपये की एमडी ड्रग बरामद की गई है। पुलिस ने इस सिलसिले में मुंबई से आए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

PunjabKesari

वही एसपी अमित कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जानकारी दी कि ये चारों आरोपी, जो मुंबई से रतलाम आए थे, ड्रग की एक बड़ी खेप लेकर फरार होने की योजना बना रहे थे। पुलिस को गुप्त सूचना मिलने पर उन्होंने तेजी से कार्रवाई की और आरोपियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की।

PunjabKesari

एसपी अमित कुमार के निर्देश पर रतलाम पुलिस ने समय रहते ऑपरेशन को अंजाम दिया, जिससे इस नशे की खेप को बाजार में पहुंचने से पहले ही जब्त कर लिया गया। यह पुलिस की नशे के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी जीत मानी जा रही है, जिससे न केवल नशे का कारोबार हिला है, बल्कि समाज में नशे के खिलाफ पुलिस की कड़ी कार्रवाई का संदेश भी गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News