सड़क हादसे में मैकेनिक की मौत, पुलिसकर्मी भाई को बस स्टैंड आया था छोड़ने
Thursday, Sep 08, 2022-04:40 PM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर में कार मैकेनिक सड़क हादसे का शिकार हो गया अपने पुलिसकर्मी भाई को आईटी पार्क चौराहे पर बस में छोड़ने के लिए गया था। जहां सुमित को एक बाइक सवार द्वारा जोरदार टक्कर मार दी जिससे गंभीर रूप से घायल अवस्था में भर्ती कराया गया था। जहां उपचार के दौरान मौत हो गई।
दरअसल, घटना इंदौर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र के आईटी पार्क चौराहे की है। जहां 36 वर्षीय सुमित अपने पुलिसकर्मी भाई को बस में बैठाने के लिए आईटी पार्क पहुंचा था। इसी दौरान अचानक उसकी बाइक की चेन खराब हो गई। साइड में जब वह चेंज ठीक करा था। तभी तेज रफ्तार दो बाइक सवारों ने उसे जोरदार टक्कर मार दी सुमित के पैर में काफी गंभीर चोट आई थी जिसे तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उपचार के दौरान सुमित की मौत हो गई। उसका भाई पुलिस में बुरहानपुर में पदस्थ है। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए एमवाय अस्पताल भिजवा दिया है। वहीं अज्ञात बाइक सवारों की तलाश की जा रही है।