दिल्ली में संत रविदास मंदिर गिराए जाने के विरोध में सडक़ों पर उतरा अहिरवार समाज, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
Wednesday, Aug 21, 2019-05:42 PM (IST)

छतरपुर(राजेश चौरसिया): देश की महानगरी दिल्ली के तुगलकाबाद में ऐतिहासिक 600 वर्ष पुराने गुरु रविदास मंदिर को गिराए जाने के विरोध में मंगलवार की दोपहर जिले का समूचा अहिरवार समाज जिला अध्यक्ष दिलीप अहिरवार के नेतृत्व में सडक़ों पर उतर आया, जिनके द्वारा रैली निकालकर मंदिर गिराए जाने का बड़े स्तर पर विरोध करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचकर देश के राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।
अहिरवार समाज के जिला अध्यक्ष दिलीप अहिरवार ने बताया कि रविदास कौम के रहवर संत शिरोमणि गुरु रविदास महाराज का दिल्ली के तुगलकाबाद में 600 वर्ष पुराना मंदिर है जोकि समूचे देश के रविदास कौम के लिए विशेष आस्था का केंद्र है इसके बाद भी सुप्रीम कोर्ट के आदेश से दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा मंदिर को गिराकर उक्त जमीन को अपने अधीन कर लिया है।
दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा की गई कार्यवाही से समूचे रविदास समाज में आक्रोश व्याप्त है और अहिरवार समाज इस कार्रवाई की कड़े शब्दों में निंदा करता है।