MP की शर्मनाक तस्वीर! स्कूल में मासूमों को रद्दी कागज़ पर परोसा जा रहा था मिड-डे मील

Friday, Nov 07, 2025-05:21 PM (IST)

श्योपुर। जिले के विजयपुर ब्लॉक के हुल्लपुर माध्यमिक शाला में मिड-डे मील योजना की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां छात्रों को पिछले 7 दिनों से रद्दी कागजों पर भोजन परोसा जा रहा था। घटना का वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया। कलेक्टर अर्पित वर्मा के निर्देश पर तत्काल जांच हुई। विजयपुर एसडीएम ने मिड-डे मील सप्लाई करने वाले स्व-सहायता समूह का टेंडर रद्द कर दिया है, जबकि स्कूल प्रभारी भोगीराम धाकड़ को निलंबित कर दिया गया है।

PunjabKesariजानकारी के अनुसार, समूह की कुछ महिलाएं छुट्टी पर थीं, इसलिए बची हुई महिलाओं ने “बर्तन धोने से बचने” के लिए रद्दी पेपर का इस्तेमाल किया। इस अमानवीय लापरवाही पर न केवल बीआरसी और सीएसी को नोटिस जारी हुए हैं, बल्कि जिला शिक्षा अधिकारी ने इसे बच्चों के स्वास्थ्य से खिलवाड़” बताया है।

प्रशासन ने सभी स्कूलों को सख्त निर्देश दिए हैं कि मिड-डे मील परोसने में स्वच्छता और मानक का पालन हर हाल में किया जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News